First Impression is not the last impression

इतवारी विचार

First impression is never a real impression !!

जो व्यक्ति पहली बार में आपको ज्यादा प्रभावित करे , जान लें कि वह असली आदमी नही है ! असली आदमी पहली मुलाक़ात में प्रभावित नही करता ! उसका प्रभाव 4 - 6 मुलाकातों के बाद परिलक्षित होता है। और धीरे -धीरे बढ़ता है ! 

वहीं, नकली आदमी पहली मुलाक़ात में ही प्रभावित करता है ..लेकिन आगामी  मुलाकातों के बाद उसका प्रभाव उतरने लगता है ! क्योंकि जिसके पास नकली माल है ,  वह जल्दी बेचता है ..और सब हथकंडे अपनाता है !  

लेकिन जिसके पास असली माल है ..उसे बेचने की परवाह नही होती ! अव्वल तॊ वह असली खरीदार आने पर ही अपनी गठरी खोलता है ! चाहे वह दुकानदार हो , इंश्योरेंस वाला हो , कोई स्कीम वाला हो,  बिजनेसमैन , धर्म गुरु या फिर विशेष प्रतिभावान व्यक्ति !! 

असली-नकली आदमी की परख  "Love at first sight " जैसा मामला नही है ! 

लकदक मंच , भव्य साज-सज्जा , बड़े आश्रमों में बहुधा नकली बाबा मिलते हैं ..जो डेकोरम और चकाचौंध से आपको वशीभूत कर लेना चाहते हैं ! 

असली आदमी आपको बड़े आश्रमों में नही,  बल्कि कहीं चाय के टपरे पर , किसी पुलिया पे , नदी के घाट पर ,   या ट्रेन की स्लीपर क्लास में धीरे से टकरा जाएगा ! 
उसे पहचान पाना ..आपकी नज़र के पैनेपन पर निर्भर करता है क्योंकि वह आपमें उत्सुक नही है ! उल्टे वह आपको बार-बार गच्चा दे जाएगा कि मैं असली आदमी नही हूं ! 
दूसरे यदि वह आपको प्रभावित भी करना चाहे तब भी बहुधा वह असफल ही रहता है क्योंकि ऐसे व्यक्तियों के पास अकसर प्रभावित करने की कला नहीं पाई जाती !

दरअसल प्रकृति हर क़ीमती चीज़ के चारों तरफ़ एक डिफेंस बाऊंड्री बना कर रखती है ! 

महत्वपूर्ण चीज़ को  छिपा कर रखना प्रकृति की  व्यवस्था है ! सबसे अधिक लाभ देने वाले फल ..कठोर कवच में छिपे होते हैं ! 
मोती ..सीपी में,  गिरी ..नारियल में , 
अखरोट , बादाम , पिस्ता के दाने भी रफ़ खोल के भीतर महफ़ूज़ रखे जाते हैं !  असली आदमी को पहचान पाना ..हर एक के बस की बात नही ! 

असली आदमी की खोज भी ..सत्य की खोज जैसी ही कठिन साधना है....!!

Comments

Popular posts from this blog

COMPREHENSION PASSAGE-1

As You Like It Quick understanding

The Art of Gnawing by Mukesh Pareek