First Impression is not the last impression
इतवारी विचार First impression is never a real impression !! जो व्यक्ति पहली बार में आपको ज्यादा प्रभावित करे , जान लें कि वह असली आदमी नही है ! असली आदमी पहली मुलाक़ात में प्रभावित नही करता ! उसका प्रभाव 4 - 6 मुलाकातों के बाद परिलक्षित होता है। और धीरे -धीरे बढ़ता है ! वहीं, नकली आदमी पहली मुलाक़ात में ही प्रभावित करता है ..लेकिन आगामी मुलाकातों के बाद उसका प्रभाव उतरने लगता है ! क्योंकि जिसके पास नकली माल है , वह जल्दी बेचता है ..और सब हथकंडे अपनाता है ! लेकिन जिसके पास असली माल है ..उसे बेचने की परवाह नही होती ! अव्वल तॊ वह असली खरीदार आने पर ही अपनी गठरी खोलता है ! चाहे वह दुकानदार हो , इंश्योरेंस वाला हो , कोई स्कीम वाला हो, बिजनेसमैन , धर्म गुरु या फिर विशेष प्रतिभावान व्यक्ति !! असली-नकली आदमी की परख "Love at first sight " जैसा मामला नही है ! लकदक मंच , भव्य साज-सज्जा , बड़े आश्रमों में बहुधा नकली बाबा मिलते हैं ..जो डेकोरम और चकाचौंध से आपको वशीभूत कर लेना चाहते हैं ! असली आदमी आपको बड़े आश्रमों में नही, बल्कि कहीं...